प्रयागराज, जनवरी 11 -- डीएसए क्लब ने रविकांत स्मृति एसीए सी डिवीजन लीग में फाफामऊ क्लब को 96 रन से हराया। गंगा डिग्री कॉलेज ने सेंट पीटर्स क्लब पर चार विकेट की जीत दर्ज की। फाफामऊ मैदान पर शनिवार को डीएसए क्लब ने 249 (सिद्धार्थ मिश्र 143, आर्यमन ओझा 42, अंश 2/29, अंश कुमार 2/36) बनाए। जवाब में फाफामऊ क्लब की पारी 153 रन (शिवांग पांडेय 25, सनी साहू 23, सजल यादव 21, अपूर्व राज 2/15, शुभांकित जायसवाल 2/23) पर सिमट गई। मैच में सुधीर सोनकर और मोहम्मद नबी अंपायर एवं हितेश श्रीवास्तव स्कोरर रहे। अपने मैदान पर सेंट पीटर्स क्लब को 111 रन (अग्रिम तिवारी 19, अमृतांश यादव 18, शाश्वत द्विवेदी 17, आकाश कुमार 4/29, आकाश सिंह 3/10) पर सीमित कर गंगा डिग्री कॉलेज ने छह विकेट पर 113 रन (हिमांशु 40 नाबाद, शिव पटेल 27, पुनीत गुप्ता 2/16, उद्भव पांडेय 23) बना ...