रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) की नवनियुक्त प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ शुचि संतोष बरवार से मिला। उन्हें बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का चित्र भेंट किया और नए दायित्व के लिए बधाई दी। जेसीएम कार्यकर्ताओं ने कहा कि विवि और छात्रहित में सभी प्रशासनिक पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाए, जिससे सभी अकादमिक व प्रशासनिक काम सुचारू रूप से चले और छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित न हो। प्रतिनिधिमंडल में संजय महली, द्वारिका दास, अमनदीप मुंडा, अमृत मुंडा, बादल भोक्ता, महावीर उरांव, दया राम, वसीम अंसारी, राकेश रोशन, पवन लोहरा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...