लखनऊ, अगस्त 17 -- अपर मुख्य सचिव (एसीएस) दीपक कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर मोहनलालगंज के पूरनपुर प्राइमरी स्कूल में स्थापित आदर्श बाल वाटिका उदघाटन किया। उन्होंने निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया। बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया। प्राइमरी स्कूल खुजौली के बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्राइमरी स्कूल शिवधरा के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति को सभी ने सराहा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल, एडी श्याम कुमार तिवारी, बीएसए राम प्रवेश व बीईओ सुशील कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि शहर में विलय किये गए 42 प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका का संचालन किया गया है। इसमें मोहनलालगंज की चार बालवाटिका शामिल हैं। यहां तीन से छह वर्ष के बच्चे खेल खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करेंग...