रांची, मई 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि बीते कुछ समय से कुछ असंवैधानिक और गैर-मान्यता प्राप्त समूह संगठन के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। इनकी चंदा वसूली, अवैध तरीकों से नामांकन के नाम पर धन की उगाही और झूठे कार्यक्रमों के आयोजन जैसी गतिविधियां सामने आईं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग जो एसीएस का नाम निजी स्वार्थ, आर्थिक लाभ या राजनीतिक मकसद के लिए उपयोग कर रहे हैं, वे तत्काल इसे बंद करें। यह संगठन किसी भी प्रकार की उगाही या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि समय रहते ऐसे तत्व नहीं रुके, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय, करमटोली में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एसीएस के नाम ...