लखनऊ, अक्टूबर 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार ने यूपी डास्प से 10 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश निरस्त कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा द्वारा इसे भेजा गया था। इस मामले को तत्कालीन एपीसी मनोज कुमार सिंह से जोड़कर देखा जा रहा था। कृषि उत्पादन आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश निदेशालय के 4 अक्तूबर के पत्र की समीक्षा के बाद इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। साथ में निर्देश दिया है कि आगामी राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी (एसएलईसी) में इस आदेश को तथ्यत: अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाए। इससे पूर्व दीपक कुमार ने यूपी डास्प के परियोजना समन्वयक रूप में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण को उनके विभाग द्वारा भेजी गई रकम के व...