सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- सीतामढ़ी। समस्तीपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) विश्वजीत कुमार ने शनिवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई व्यवस्था, माल गोदाम और वाणिज्य विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन प्रशासन को यात्री सुविधा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देने का निर्देश दिया। एसीएम ने बताया कि हाल ही में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जो निर्देश दिए गए थे, उनकी प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास और रखरखाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को तय समयसीमा के भीतर सुधारात्मक कदम उठाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसीएम ने प्लेटफॉर्म, प्रती...