चक्रधरपुर, दिसम्बर 15 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) ए के सिंह और आर के बरनवाल ने सोमवार को ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का हौसला अफजाही किया। सोमवार को अपने कार्यालय में सहायक वाणिज्य प्रबंधन ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके बेहतर प्रदर्शना की सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। बता दे कि 20 से 24 नवंबर तक देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप 2025 में दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के सीसीआई आफिस टाटानगर में कामिनी बोस्टे ने 432.5केजी , विजय ने 680केजी में ब्रॉन्च मेडल और टीसी टाटानगर सुमिति चौधरी ने 842.5 केजी में सुमित चौधरी ने सिल्वर मेडल जीत कर डिविजन का नाम रौशन किया था। वहीं सभी खिलाड़ी दक्षिण पूर्व रेलवे के टीम कोच ...