प्रयागराज, मई 24 -- स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की खराब व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने ओपीडी की व्यवस्था के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। एसीएम की निगरानी में यह कमेटी प्रतिदिन ओपीडी के समय एसआरएन में रहेगी और वहां की व्यवस्थाओं को देखेगी। एसआरएन अस्पताल की व्यवस्था पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सख्त टिप्पणी की थी। जिसके बाद शनिवार को जिलाधिकारी ने कमेटी का गठन किया है। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि वहां पर व्यवस्था सुधारने के लिए अब एक कमेटी गठित की गई है। एक एसीएम की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही अस्पताल में दूसरी अव्यवस्थाओं को भी दूर किया जा सकेगा। कमेटी में तीन अफसर रहेंगे जो ओपीडी शुरू होने के वक्त से ओपीडी समाप्त होने तक प्रतिदिन वहीं रहेंगे।

हिंदी हिन्द...