प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के ओर से एसआरएन अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण चल रहा है। सोमवार को सुबह नौ बजे एसीएम अभिषेक यादव ने टीम के साथ ओपीडी का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की। जो डॉक्टर अवकाश पर थे उनकी जगह दूसरे डॉक्टर जो ओपीडी देख रहे थे उनके बारे ने एसीएम ने प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। एससीएम ने दवा काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए नया काउंटर संचालित करने के लिए कहा। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण करते हुए कहा कि लेबर रूम में तत्काल एसी की लगवाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...