आजमगढ़, जनवरी 30 -- आजमगढ़, संवाददता। जनपद में तैनात एसीएमओ निरीक्षण के दौरान सीएचसी-पीएचसी में एक घंटे ओपीडी करेंगे। मरीजों को देखकर दवा भी लिखेंगे। रोस्टवार चेकिंग के लिए चार्ट जारी किया गया है। सप्ताह में एक दिन उन्हें मुख्यालय पर रहना है। मुख्यालय पर तहसीलवार काम निपटाने की भी जिम्मेदारी दी गई है। अब सीएचसी-पीएचसी की व्यवस्थाएं बदली नजर आएंगी। एसीएमओ रोस्टर वार सीएचसी, पीएचसी पर पहुंचेंगे। अस्पतालों का निरीक्षण, साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा आदि कार्य करेंगे। इसके साथ ही संबंधित अस्पताल में ओपीडी कर मरीजों का उपचार करेंगे। इसके लिए महानिदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी को तहसील स्तर पर कार्यों का आवंटन भी...