कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर। कानपुर स्वास्थ्य में काम एक बार फिर नए विवाद से चर्चा में है। इस बार विभाग के एक वरिष्ठ एसीएमओ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में एक पत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। पत्र के जरिए आरोप लगाने वाला ग्रामीण क्षेत्र की एक सीएचसी के वरिष्ठ सहायक है।।उसने सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी को भेजे गए पत्र में एसीएमओ पर जबरन वेतन कटौती के अलावा नौकरी से निकलवा देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने एसीएमओ पर तानाशाही रवैया , अपमानित व जाति सूचक व्यवहार करने की भी बात कही है। पत्र में मामले की जांच कर कर उत्पीड़न से बचाव की भी मांग की गई है। वहीं सीएमओ ने कहा कि यह मामला अप्रैल का है। चार माह पुराना कैसे वायरल हो गया इसके बारे में जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...