बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार शाम अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान व ईटीसी सेंटर का जायजा लिया। एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम के साथ सीएचसी शिवपुरा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां पर विशेष साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने जो शिकायत दर्ज कराई उसका तत्काल निस्तारण कराया गया है। सम्बन्धित टीम को यह निर्देश दिया गया है। नियमित अभियान की निगरानी की जाए। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत लोगों को न होने पाए। ईटीसी सेंटर का जायजा लिया। कहा कि आशाएं घर-घर जाकर लोगों को...