शामली, जुलाई 23 -- मंगलवार को शहर के मौहल्ला कलंदरशाह स्थित एक प्राईवेट हॉस्पिटल में एसीएम डा. अश्वली द्वारा छापामारी की कार्यवाही की गई है। इस दौरान एसीएमओ ने रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त होने के बावजूद चलाए जा रहे अस्पताल को बंद कराते हुए नोटिए जारी किया है। मंगलवार को एसीएमओ डा. अश्वनी कुमार द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए चैकिंग की गई। डा. अश्वनी ने मौहल्ला कलंदरशाह स्थित डा. अरशद के यहां छापामारी की। इस दौरान उन्होने हॉस्पिटल परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए संक्रमण को देखते हुए साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होने डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन चेक किया तो रजिस्ट्रेशन करीब एक माह पूर्व खत्म पाया गया। जिस पर एसीएमओ ने कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को बंद कराया और नोटिस देते हुए रजिस्ट्रेशन को शीघ्र नवीनीकरण कराने के निर...