बलरामपुर, दिसम्बर 17 -- बलरामपुर, संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को पंचायत भवन मजगवा कलॉ में प्रोजक्ट संवर्धन व बीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को उन्होंने दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि बीएचएसएनडी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहें और इससे सशक्त समाज का निर्माण हो सके। अपर सीएमओ डॉ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को उन्होंने मजगंवा कलॉ पचपेड़वा में आयोजित प्रोजक्ट संवर्धन व बीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं ठीक ठाक मिलीं। स्वास्थ्य टीम एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। एसीएमओ ने बताया कि जो खामियां मिली हैं उसे तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया है। यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें ...