रामपुर, नवम्बर 10 -- जन आरोग्य मेला में लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चिकित्सकों के नदारद रहने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डा. सत्यमूर्ति तोमर ने रविवार को अपनी टीम के साथ में नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण किया। सर्दी की दस्तक के साथ वायरल फीवर, खांसी, जुकाम और गले के संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के मरीजों का बढ़ना शुरू हो गया है। रविवार को जिले भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेला में ऐसे मरीजों की भरमार रही। चिकित्सकों ने उनको परामर्श दिया। जन आरोग्य मेला में सप्ताह भर पहले तक 1800 के करीब ओपीडी हो रही थी। इस रविवार 2212 मरीज जन आरोग्य मेला में पहुंचे। इनमें 909 पुरुष, 985 महिला और 318 चाइल्ड पेशेंट ने चिकित्सकों को दिखाया था। यहां पर 159 बुखार, गैस्ट्रो के 1...