बलरामपुर, जुलाई 19 -- दिया निर्देश बलरामपुर, संवाददाता। बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव गांव में पहुंचे। उन्होंने ब्लाक रेहरा बाजार के कुर्मी का पुरवा गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की। उन्होंने दस्तक अभियान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। एसीएमओ डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मलेरिया अधिकारी राजेश पांडेय व अन्य टीम के साथ ब्लाक रेहरा बाजार के कुर्मी का पुरवा गांव में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया गया। गांव में विशेष साफ सफाई रखने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने जो शिकायत दर्ज कराई उसका तत्काल निस्तारण कराया गया है। सम्बन्धित टीम को यह निर्देश दिया गया है। नियमित अभियान की निगरानी की जाए। ज...