बहराइच, अगस्त 28 -- तेजवापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के अंतर्गत फायलेरिया रोग की रोकथाम के लिए 10 अगस्त से राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एमडीए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को एसीएमओ ने घर-घर जा कर निरीक्षण किया। फायलेरिया निरीक्षक विमल श्रीवास्तव ने बताया कि आशा की दो सदयस्यीय टीम प्रतिदिन 25 घरों का भ्रमण कर पायलेरिया रोधी दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दवा को खाने के बाद जिन लोगों के शरीर में ये परजीवी होते है उन्हें मतली, उल्टी या बुखार कुछ समय तक रह सकता है। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। कुछ समय बाद सही हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...