पीलीभीत, जून 14 -- बीसलपुर। एसीएमओ ने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों का उपचार सही ढंग से किये जाने के निर्देश दिये। बीसलपुर सरकारी अस्पताल में एसीएमओ अचानक पहुंच गये। उन्होंने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी, एक्सरे रुम, पेथालोजी, दवाई स्टोर, चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण किया। अस्पताल में दवा लेने आये मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक डा. लेखराज गंगवार को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने, अस्पताल में आने वाले मरीजों का तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...