औरैया, दिसम्बर 1 -- अयाना, संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई और मरीजों को दिए जा रहे उपचार की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसीएमओ ने डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजिका देखी और सभी स्टाफ को समय से अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों को आवश्यक दवाएं नि:शुल्क और समय पर उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया। अस्पताल परिसर, वार्ड और शौचालयों की साफ-सफाई व्यवस्था पर एसीएमओ ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती कुछ मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं और भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ल...