बलरामपुर, अप्रैल 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैसड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर एवं हीट वेव से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस एवं हीट वेव से बचाव की समस्त तैयारियां पूरी रखी जाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जो कमियां पाई गई उसे तत्काल दुरुस्त कराए जाने की बात कही है। एसीएमओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैसड़ी सीएचसी में स्थित इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर में व्यवस्थाएं ठीकठाक मिली हैं। सभी दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है। हीट वेव से बचाव के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिया कि हीट वेव को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहें। आने ...