अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़़ वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में अवैध अस्पतालों के संचालन की शिकायत पर हुई जांच में एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री को लापरवाही का उत्तरदायी माना गया है। एडीएम सिटी की जांच आख्या पर सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने गुरुवार को डॉ. खत्री से अस्पताल/नर्सिंग होम पंजीकरण व पीसीपीएनडीटी से जुड़े सभी कार्य तत्काल प्रभाव से छीन लिए। इससे पूर्व वरिष्ठ सहायक रणधीर चौधरी से ये कार्य छीने गए थे। पूरा मामला इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी की मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत से जुड़ा है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जिले में चिकित्सा अधिकारियों के संरक्षण में अवैध रूप से अस्पताल संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर एडीएम सिटी द्वारा की गई जांच में डॉ. दिनेश खत्री को पंजीकरण व पीसीपीएनडीटी कार्यों में लापरवाही और शिथिलता के लिए उत्तरदायी ...