महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह व डॉ. अखिलेश यादव ने जिले के चार हेल्थ वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो वेलनेस सेंटरों पर एएनएम अनुपस्थित पाई गईं। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए वेतन कटौती के निर्देश दिये। सदर ब्लॉक के बैजनाथपुर वेलनेस सेंटर का निरीक्षण दोपहर 12:15 बजे किया गया। एएनएम दीपिका चौहान ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं। इस पर दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया। वहीं सेंटर पर तैनात सीएचओ निशि गुप्ता मरीजों को देखती पाई गईं। उन्होंने अब तक 13 मरीजों का उपचार किया था। इसके बाद दोपहर 1 बजे पिपरिया गुरुगोविंद सेंटर का निरीक्षण किया गया। जहां की एएनएम खुशी देवी भी अनुपस्थित रहीं। एसीएमओ ने उनका एक दिन का वेतन काटने और दोनों एएनएम को तीन दिन के भीतर स...