मैनपुरी, जुलाई 4 -- रिटायर एसीएमओ के अपहरण का मुकदमा डेढ़ माह बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। रिटायर एसीएमएओ के भाई अधिवक्ता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया था। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ आठ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीबा निवासी प्रदीप कुमार सागर एडवोकेट पुत्र सुंदरलाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके भाई डा. किशोर सागर ने इटावा में एसीएमओ के पद से रिटायर होने के बाद नर्सिंग होम खोला था। इसका प्रबंध निदेशक नीलम पाल को बनाया गया। घाटा होने के चलते नर्सिंग होम बंद कर दिया गया। 20 मई को नीलम पाल ने किशोर सागर को फोन द्वारा इटावा बुलाया। जहां मुस्कान, चंदन, सचिन और नीलम पाल ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेह...