हापुड़, अगस्त 17 -- सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ वेदप्रकाश की टीम ने सिखैड़ा में 48 लाख की लागत से बन रही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया। टीम को हैंडओवर से पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण में कमियां मिली। जिसे सुधारने के लिए निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसीएमओ डॉ वेदप्रकाश, डीपीएम सतीश कुमार एवं सिंभावली के अधीक्षक निर्माणाधीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में पहुंचे। यहां टीम द्वारा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की बिल्डिंग की गहनता से पड़ताल की गई। टीम को बिल्डिंग की छत में दरार पड़ी मिली। लोहे की खिड़की नहीं लगाई गई। इसके अलावा कुछ अन्य कमियां भी मिली। टीम ने पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को सौंप दी है। एसीएमओ डॉ वेदप्रकाश ने बताया कि हैंडओवर से पहले बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया है। बिल्डिंग में कुछ कमियां मिली...