बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कुदरहा के अधीक्षक डॉ. फैज वारिस के खिलाफ हुई शिकायत के मामले की जांच एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता करेंगे। विधायक दूधराम ने अधीक्षक पर जनविरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई कराए जाने को कहा है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने एसीएमओ को जांच अधिकारी नामित किया है। विधायक की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मची हुई है। अधीक्षक डॉ. फैज वारिस का कहना है कि शिकायत पर उन्होंने कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की जांच की थी। जांच के समय कुछ सीएचओ अनुपस्थित थे। गलत आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत की गई है। विधायक की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें कहा गया है कि आम लोगों से काफी शिकायत मिल रही है। अधीक्षक जन विरोधी व कर्मचारी विरोधी कार्य कर रहे हैं। सीएचओ को प्रत...