फतेहपुर, मई 24 -- फतेहपुर। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को डीएम रविन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति जानी। एमडीएसआर(मैटर्नल डेथ ऑडिट रिपोर्ट) की सही जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आरसीएच के एसीएमओ डॉ. इस्तियाक अहमद से स्पष्टीकरण तलब कर लिया। वहीं अप्रैल माह में गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी विजयीपुर एवं मलवां से भी स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि आरबीएसके टीम द्वारा जिन परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की स्क्रीनिंग छूट गई है, बीएसए व डीपीओ से समन्वय बनाते हुए स्क्रीनिंग कराई जाए। वहीं बीएसए एवं डीपीओ को भी...