सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की समीक्षा बैठक सोमवार की देर शाम कलक्ट्रेट परिसर में हुई। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने एचआरपी मैनेजमेंट शून्य होने समेत अन्य इंडीकेटर का हाल खस्ता होने पर एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजय कुमार गुप्त को जमकर फटकार लगाई। नौगढ़ पीएचसी पर तैनात बैम शैलेश द्विवेदी के कार्यशैली में बदलाव न आने पर 15 दिनों का मानदेय काटने का निर्देश दिया। एचबीवाईसी कार्यक्रम का अधूरा सामान 48 घंटे के भीतर न देने पर फर्म पर एफआईआर कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने एक-एक कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा में पीपीटी के जरिए बताया गया कि आरसीएच की फीडिंग प्रगति ठीक नहीं है। एचआरपी मैनेजमेंट शून्य है। इतना सुनते ही डीएम एसीएमओ आरसीएच पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेने के बाद भी कार्य नही...