सहारनपुर, नवम्बर 7 -- नुमाइश कैंप स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एसीएमओ से अभद्रता के मामले में अब विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जांच में सेंटर के मानक के विपरीत संचालन की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सेंटर का पंजीकरण निरस्त करने और संबंधित डॉक्टर को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि सेंटर को पहले ही सील कर दिया गया है। गुरुवार को एसीएमओ डॉ. कपिल देव शिकायत की जांच के लिए उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां कोई पंजीकृत डॉक्टर मौजूद नहीं था और कर्मचारी खुद अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे थे। जब एसीएमओ ने कार्यप्रणाली की जानकारी लेनी चाही तो आरोप है कि सेंटर के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की और जांच में बाधा डालने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख एसीएमओ ने पुलिस को मौके पर बुलाया। इसके बाद...