बागपत, अक्टूबर 7 -- जिलेभर के 15 केंद्रों पर 12 अक्तूबर को होने वाली पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ परीक्षा को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों और केंद्र व्यवस्थापकों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। सभी को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए संजीव कुमार गोयल को पर्यवेक्षक बनाया गया है, जिनकी निगरानी में परीक्षा सभी केंद्रों पर संपन्न होगी। उनके निर्देशन में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं गोपनीयता संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पर्यवेक्षक न केवल परीक्षा के संचालन पर सतत निगरानी रखेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की स्थित...