नोएडा, अप्रैल 16 -- नोएडा। सेक्टर-96 में बन रहे प्राधिकरण के प्रशासनिक दफ्तर का बुधवार को प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान भवन के सात वें तल पर प्राधिकरण अध्यक्ष और बोर्ड रूम के इंटीरियर का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान छठे वें तल पर प्राधिकरण सीईओ और एसीईओ के दफ्तर में लकड़ी का कार्य तीव्र गति से किया जाए। इसके साथ ही भवन में टूटे पत्थरों के स्थान पर नए पत्थर लगाए जाए। निरीक्षण के दौरान वर्क सर्किल-प्रथम और विद्युत यांत्रिकी विभाग तृतीय के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...