छपरा, नवम्बर 23 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग व सचिव ब्रजेश कुमार से मिलें मार्गदर्शन पर जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। रिविलगंज प्रखंड के पचपतरा ग्राम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विधि जागरूकता शिविर में तेजाब पीड़िता को मिलने वाली कानूनी सहायता स्कीम 2016 और अन्य कानूनी संबंधी जानकारी दी गयी। बताया गया कि पीड़िता को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मुआवजा मिलता है। सुप्रीम कोर्ट ने एसिड हमले के पीड़ितों के लिए न्यूनतम 3 लाख मुआवजे की राशि निर्धारित की है और नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की योजना के अनुसार, यदि चेहरा विकृत हो जाता है तो न्यूनतम सात लाख और अ...