बेगुसराय, अप्रैल 9 -- बखरी, निज संवाददाता। एसिड अटैक में जख्मी पीड़िता को उचित न्याय दिलाने एवं इलाज की समुचित व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। इन्होंने न्याय मार्च निकालकर अपने मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया। नगर इलाके स्थित एक वार्ड की रहने वाली एसिड हमले की पीड़िता के घर से एक बड़ा और प्रेरणादायक न्याय मार्च निकाला गया। यह मार्च पीड़िता को न्याय दिलाने और उसके साथ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के उद्देश्य से निकाला गया। मार्च की शुरुआत परिजनों और विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा किया गया। बड़ी संख्या में राजनीति दलों व सामाजिक कार्यकर्ताओ के अलावा जनप्रतिनिधि एकजुट हुए। इनके द्वारा कर्पूरी चौक, अम्बेडकर चौक, विवेकानंद चौक, ढाला चौक और ओम श्याम हनुमान मंदिर होते हुए पूरे नगर में भ्रम...