लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में मिशन शक्ति 5.0 कार्याकम के तहत इनर व्हील क्लब ऑल लखनऊ अभ्युदय के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा की गई। दो चरणों में हुए इस आयोजन के प्रथम चरण में एसिड पीड़ित राज कुमार रावत को क्लब की तरफ से अजीविका के लिए एक ई-रिक्शा दिया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह, सचिव सूबोही अल्वी, कोषाध्यक्ष पायल मेदीरत्ता, एडिटर विभा सिंह, शिप्रा भदोरिया सहित एआरटीओ प्रशासन प्रदीप कुमार सिंह और आरआई प्रशांत कुमार आदि रहे। द्वितीय चरण में क्लब की सदस्याओं ने उपस्थिति अधिकारियों/कर्मचारियों को महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...