औरैया, दिसम्बर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चैनी का पुरवा निवासी सुनील कुमार पुत्र दशरथ सिंह ने गांव के ही तीन युवकों और दो महिलाओं पर एसिड डालकर जान से मारने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार शनिवार को आरोपी गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से एसिड डालने का प्रयास किया। किसी तरह जान बची। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...