मेरठ, दिसम्बर 7 -- मेरठ। एसिड अटैक सर्वाइवर्स के समर्थन और सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली संस्था ब्रेव सोल्स फाउंडेशन की ओर से पीयर सपोर्ट और अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से एसिड अटैक सर्वाइवर्स शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम (जे.) मृदुला दुबे एवं सीओ कैंट नवीना शुक्ला रहीं। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि पुलिस व्यवस्था किस तरह हर चरण पर सर्वाइवर्स की मदद कर सकती है। उन्होंने कहा अगर किसी को एसिड फेंकने की धमकी मिले तो तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए। रिपोर्टिंग प्रक्रिया, कानूनी कदम और उपलब्ध सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। एसडीएम मृदुला दुबे ने आश्वासन दिया कि वह इन मुद्दों को प्राथमिकता देंगी और सहायता व्यवस्था को बेहतर बनाने पर कार्य करेंगी। कार्यक्रम में शामिल सर्वाइवर्स ने अपने संघ...