बेगुसराय, अप्रैल 7 -- बखरी,निज संवाददाता। बहुचर्चित एसिड अटैक कांड को अंजाम देने वाले बदमाशों पर सख्त कानूनी कार्रवाई व पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर अभाविप ने नगर मंत्री रविंद्र कुमार ने नेतृत्व में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य बाजार के अंबेडकर चौक पर दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए प्रशासन से पीड़िता को न्याय की दिलाने की मांग कर रहे थे। नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि बेटियां आज के समय में अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। बखरी में एसिड कांड जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना से समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। मानवीय संवेदना को झकझोर देने वाली ऐसी घटना का विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है। साथ...