बेगुसराय, अप्रैल 6 -- बखरी, निज संवाददाता। लड़की पर एसिड से हुए हमले के मामले में पुलिसिया तफसीस तेज कर दी गई है। प्रशासन द्वारा अज्ञात युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और मुखबिरों का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही, सोशल साइट के माध्यम से भी इनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने अपने सोर्स को एक्टिव कर दिया है। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार ने पीड़ित के परिजनो से मुलाकात किया। पुलिस ने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। इधर, घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में एक शूटबूट पहने तथा चेहरा पर मास्क लगाए हुए युवक को मक्खाचक मोहल्ला के तरफ भागते हुए देखा जा रहा था जिसे स्थानीय पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...