बरेली, मार्च 6 -- आंवला। आंवला-रामनगर रोड पर रोडवेज स्टैंड से समीप सोमवार को बागेश्वर मेडिकल स्टोर संचालक पर अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एसिड फेंक दिया था। इस मामले में जांच कर रही है पुलिस का शक त्रिकोण प्रेम पर है। चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस को परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। आंवला-रामनगर रोड पर लोधी कोल्ड स्टोरेज के पास अंकुश वर्मा का मेडिकल स्टोर है। सोमवार दोपहर बाद चार बजे दो युवक बाइक से आए, उसमें से एक ने हाथ में पकड़े गिलास में भरे तेजाब को अकुंश पर डाल दिया था। अकुंश को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। अभी तक परिजनों ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है। संदिग्धों का मोबाइलों का डाटा खंगाला जा रहा है, त्रिकोण प्रेम मामले पर भी जांच की सुई जा रही है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बत...