भभुआ, नवम्बर 23 -- पेज चार की खबर एसिड अटैक पीड़ितों के कानुनी अधिकारों की दी गयी जानकारी एसिड अटैक पीडितों को कानूनी सहायता के लिए विधिक जागरूकता शिविर जिले के चैनपुर प्रखण्ड के जगरिया पंचायत भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैमूर के तत्वावधान में जिले के चैनपुर प्रखण्ड के जगरिया पंचायत भवन में नालसा के तहत एसिड अटैक 2016 पर रविवार को एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एसिड अटैक पीडितों को उनके अधिकारों, नि:शुल्क कानूनी सहायता, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से मिलने वाले मुआवजे एवं पुनर्वास सेवाओं के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में नामित पैनल अधिवक्ता जावेद खान और अधिकार मित्र सतेन्द्र सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में भा...