भागलपुर, नवम्बर 24 -- बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भागलपुर के मार्गदर्शन में रविवार को थाना परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन पैनल अधिवक्ता अवधेश कुमार सिन्हा एवं पीएलवी ज्योति कुमारी वर्मा ने किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में वर्ष 2016 में लागू एसिड अटैक संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। पैनल एडवोकेट अवधेश कुमार सिन्हा ने एसिड अटैक पीड़ितों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ पूर्ण कानूनी सहयोग भी दिया जाएगा, ताकि वे न्याय प्राप्त कर सकें। कोई भी व्यक्ति एसिड पीड़ित के साथ दुर्व्यव...