कुशीनगर, अप्रैल 19 -- कुशीनगर। दुदही नपं की एसिड अटैक पीड़िता की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम को परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर दिल्ली एम्स पहुंच भी गए और भर्ती कराया। वहां एसिड से उसके मस्तिष्क में हुए घाव का ऑपरेशन होना है। पीड़िता का परिवार बेहद गरीब है। इस जानकारी पर एसपी संतोष कुमार मिश्र ने डीएम के जरिए शासन को मदद के लिए पत्र भेजवाने का निर्णय लिया है। डीएम के निर्देश पर लेखपाल ने पीड़िता के घर पहुंच कर इलाज के खर्च का विवरण भी जुटा लिया है। जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी है। पुलिस को भी सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 18 अप्रैल के अंक में एसिड अटैक पीड़िता की हालत में नहीं हो रहा सुधार शीर्षक से प्रमुखता से खब...