कुशीनगर, अप्रैल 18 -- कुशीनगर।एसिड अटैक से पीड़ित लड़की की हालत में सुधार नहीं हो रहा है। लखनऊ से आए डाक्टरों के पैनल ने लड़की को दिल्ली एम्स में एडमिट करने की सलाह दी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिजन दिल्ली ले जाने के लिए आर्थिक प्रबंध में लगे हैं। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दुदही में बीते चौबीस मार्च को एक लड़की पर खाना बनाते समय युवक ने सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर ज्वलनशील पदार्थ गिरा दिया था। लड़की को तत्काल सीएचसी दुदही में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल उसके बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया था। मेडिकल कालेज के बर्न आईसीयू में लगातार इलाज के बावजूद लड़की की हालत में विशेष सुधार नहीं हो रहा है। लड़की के भाई के मुताबिक लखनऊ से आए बर्न विशेषज्ञों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के जाने की ...