अलीगढ़, जुलाई 29 -- फोटो.. -आगरा की रहने वाली युवती अलीगढ़ में आई थी रिश्तेदारी में -अब पीड़िता को मुआवजे के लिए किया जा रहा प्रयास -डीएम कार्यालय पर कागजी कार्रवाई की गई है पूरी अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। आगरा में एत्माउद्दौला के पीलाखार स्थित अग्रसेनपुरम की रहने वाली 37 वर्षीय रुकैया के साथ 22 वर्ष पहले एसिड अटैक की घटना हुई थी। 2 वर्ष पहले तत्कालीन एडीजी के निर्देश पर थाना एत्माउद्दौला में मुकदमा दर्ज किया गया। अब पीड़िता को मुआवजा दिलाए जाने की कार्रवाई की गई है। एसिड अटैक सर्वाइवर रुकैया पर 14 वर्ष की उम्र में अलीगढ़ में बड़ी बहन के देवर ने तेजाब फेंक दिया। इस घटना में उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से झुलस गया। जान तो बच गई, लेकिन चेहरा खराब हो गया। उस समय बड़ी बहन पर घर बिगड़ने के डर से परिजनों के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं कराया। कुछ...