नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- दिल्ली विश्वविद्यालय की स्टूडेंट पर एसिड अटैक के बाद उसकी तबीत कैसी है,इसपर ताजा अपडेट राहत देने वाली है। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है और उसे सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। यह हमला रविवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर 20 वर्षीय सेकेंड छात्रा पर हुआ था। लक्ष्मी बाई कॉलेज के प्रॉक्टर डॉ. मनराज गुर्जर ने बताया कि तेजाब हमला कॉलेज परिसर के बाहर हुआ था और पीड़िता NCWEB (नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड) की छात्रा थी, न कि कॉलेज की नियमित छात्रा थी।शादीशुदा है आरोपी मुख्य आरोपियों की पहचान जितेंद्र (मुकुंदपुर निवासी),ईशान और अरमान के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार जितेंद्र उसका पीछा करता था और लगभग एक महीने पहले पीड़िता और ...