देवरिया, जनवरी 31 -- देवरिया पहुंचकर मॉडल, अभिनेत्री और बिग बॉस सीजन 14 की प्रतिभागी रहीं अर्शी खान ने मुकदमा वापस न लेने पर एसिड फेंकने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक पर सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। यह धमकी 11 माह पहले स्टेशन रोड एक होटल में दी गई थी। कोतवाली पुलिस ने एसपी विक्रांत वीर के आदेश पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मुंबई की रहने वाली चर्चित मॉडल अर्शी गुरुवार को देवरिया पहुंचीं और एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की। आरोप लगाया है कि वह 23 फरवरी 2024 को रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रुकी थीं। इस बीच सोनूघाट के रहने वाले डॉक्टर कमलेश यादव पहुंचे और धमकी दी कि मेरे द्वारा अभिषेक शर्मा पर दर्ज कराया गया मुकदमा वापस न लेने पर जान से मार दिया जाएगा। अगर देवरिया में निकलीं तो एसिड अटैक करा दूंगा। रुपये की भ...