हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में 12 साल पहले एक रेस्टोरेंट में एसिडयुक्त पानी पिलाने वाले संचालक को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख रुपये प्रतिकर के रूप में पीड़िता को देने के निर्देश दिए हैं। मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का था। प्रकरण 19 दिसंबर 2013 की रात्रि का है। कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़िता धीरज साहनी अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गई थी। रेस्टोरेंट में उन्हें पानी की बंद बोतल दी गई। आरोप था कि बंद बोतल का पानी पीने के बाद धीरज साहनी की एकाएक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ पीड़िता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान पाया गया कि जो पानी की बोतल पीड़िता को दी गई थी उ...