औरैया, नवम्बर 14 -- नगर बाबरपुर स्थित एसिक्स पब्लिक स्कूल में गुरुवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों की खुशियों और रंग-बिरंगे स्टालों से गुलज़ार रहा। स्कूल के खेल मैदान में बच्चों ने 'बाल मेला' लगाया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य एन.के. मिश्रा ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने चाचा नेहरू के जीवन व राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने बताया कि पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था और 27 मई 1964 को उनका निधन हुआ। उनके पिता मोतीलाल नेहरू प्रतिष्ठित वकील और भ...