जहानाबाद, अप्रैल 27 -- भट्ठी तोड़ी, चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ किया नष्ट छापेमारी में पुलिस ने देसी - विदेशी शराब की जप्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपराध नियंत्रण, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की गई छापेमारी के क्रम में पुलिसकर्मियों ने एससी-एसटी मामले के दो आरोपितों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान शराब बनाने की भट्ठी तोड़ी गई। चार क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। छापेमारी के क्रम में देसी और अंग्रेजी शराब भी जप्त की गई। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार घोसी थाने की पुलिस ने सोनवा गांव के निवासी बाल्मीकि पांडे और उसी गांव की अनीता देवी को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध पूर्व से एससी - एसटी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आ...