मधेपुरा, सितम्बर 23 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। एससी - एक्ट मामले में पुलिस ने आरटीआई एक्टिविस्ट और जदयू से जुड़े राजीव जोशी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गाली- गलोज और मारपीट मामले में एक महिला ने एससी- एसटी थाना में राजीव जोशी समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है। घैलाढ़ प्रखंड के इनरवा वार्ड आठ निवासी बासुदेव सादा की पत्नी पीड़िता फुलिया देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आरोपी ने उससे दो वर्ष पूर्व पांच हजार रुपये लिया था। इसके बावजूद उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। पांच हजार रुपये भी वापस नहीं किए गए। रुपये वापस करने की मांग करने पर गत शनिवार को घैलाढ़ ब्लॉक के पास उसके साथ गाली- गलोज और मारपीट की गयी। इस मामले में गत रविवार को एससी- एसटी थाना में ररियाहा वार्ड नौ निवासी राजीव जोशी...