जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही छापेमारी के क्रम में परसविगहा और भेलावर थाने की पुलिस ने तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की जिसमें एक एससी- एसटी मामले का आरोपित शामिल हैं। खबर के अनुसार परसविगहा थाना क्षेत्र के पंडित विगहा गांव के निवासी कुंदन राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति के विरुद्ध एससी - एसटी मामले के तहत पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज था। गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। भेलावर थाने की पुलिस ने इमलिया गांव के निवासी राहुल कुमार और राजू कुमार को गिरफ्तार किया। इन दोनों के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज था। नगर थाने की पुलिस ने गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चोरी का एक ट्रक बरामद करने में सफलता हासिल की। ट्रक की च...